25 साल की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, बोली- घरवाले नाराज, पर शादी करूंगी तो उसी से

Unique Love Story: 25 साल की एक लड़की ने खुद से 51 साल बड़े एक व्यक्ति के साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप का खुलासा किया है. घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं, पर लड़की का कहना है कि वह शादी करेगी तो सिर्फ उसी से. लोगों ने कपल के रोमांस को ‘परेशान करने वाला’ बताया है.

लव इज़ ब्लाइंड’ कहावत तो आपने सुनी ही होगी…पर इस बार तो इसने उम्र की सारी हदों को ही पार कर दिया है. अमेरिका के सैन डिएगो की 25 वर्षीय डायना मोंटानो (Diana Montano) ने प्यार की जो नई परिभाषा लिखी है, उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. डायना खुद से 51 साल बड़े यानी अपनी दादा की उम्र के 76 वर्षीय एडगर (Edgar) को दिल दे बैठी है. इतना ही नहीं, घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है, लेकिन डायना का कहना है कि वह शादी करेंगी तो सिर्फ एडगर से. क्योंकि, उम्र सिर्फ एक संख्या है. आइए अब जानते हैं कि ये बेमेल जोड़ी आखिर बनी कैसे?

डायना को प्यार की कोई तलाश नहीं थी, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था. एडगर की एक्स गर्लफ्रेंड के जरिए दोनों पहली बार मिले थे, लेकिन डायना ने यह कभी नहीं सोचा था कि वह एडगर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में पड़ जाएंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top