
Operation Sindoor Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला. लेकिन, जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के बाद हमने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे.