Mrunal Thakur: ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की टक्कर से पहले मृणाल ने किया ये काम, तृप्ति ने भी किया रिएक्ट

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा की, जिसमें तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर कुछ बातें साझा की हैं।  

मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ जल्द ही बड़े पर्दे पर टकराने वाली हैं। ये दोनों फिल्में एक ही दिन थिएटर में रिलीज होंगी। इस टकराव से पहले मृणाल ठाकुर ने तृप्ति डिमरी की फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा की है। मृणाल ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है? जानिए।  

मृणाल ने तृप्ति डिमरी की फिल्म को लेकर क्या कहा

मृणाल ठाकुर ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर की। इसमें वह तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ के लिए लिखती हैं, ‘ टीम सन ऑफ सरदार 2 और टीम धड़क 2 के लिए एक खास पल है। बस चार दिन बाकी हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी और पूरी धड़क 2 टीम को बहुत सारी विशेज। जल्द ही ये दो प्यारी फिल्में रिलीज होंगी और हमें खूब सारा प्यार मिलेगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top